Ad

Bigg Boss 19 Contestants List: छिन्दवाड़ा जिले की लड़की बिग बॉस 19 में आयेंगी नजर, पीएम मोदी भी कर चुके है तारीफ़



एमपी नाउ डेस्क


Bigg Boss 19 Contestants List: कलर्स का लोकप्रिय रियलटी टीवी शो बिगबॉस के 19 वे सीजन की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है, जिसमें एक बार फिर शो को होस्ट करते हुए बॉलीवुड के दंबग सलमान खान नजर आने वाले है। इसके लिये हाल ही में मेकर्स ने शो का टीजर जारी किया था, जिसमें सलमान खान अपने धमाकेदार अंदाज में शो की थीम से लेकर शो से सम्बधित कई तरह के हिंट देते नजर आये थे, इसके साथ ही शो के ऑनएयर होने की तारीख का भी ऐलान किया गया था।

अब जैसे कि आप सभी को जानकारी है कि शो के मेकर्स शो में ऐसे प्रतिभागियों को शामिल करते है जो आम जनजीवन में काफी अधिक चर्चित हो जिससे शो को अधिक से अधिक लोगों द्वारा देखा जा सकें और यह रियलटी शो टीआरपी के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर सकें, इसलिये इस शो में विवादित चेहरों से लेकर किसी भी फील्ड में चर्चित और लोकप्रिय चेहरों को जगह दी जाती रही हैं। बिगबॉस 19 को लेकर भी दर्शकों के बीच प्रतिभागियों को लेकर भी चर्चा शुरु हो चुकी है कि इस बार कौन- कौन शामिल होने वाला है?


ऐसे में जो ख़बर निकलकर सामने आई है उसमें शो के दो प्रतिभागियों के नाम बिल्कुल ही कन्फर्म बताये जा रहें है, ये दो नाम सोशल मीडिया की दुनिया से है दोनों ही नामों ने सोशल मीडिया की दुनिया में जमकर नाम कमाया है साथ ही इनके सोशल मीडिया फॉलोवर्स मिलियन में है पहला नाम पूरब झा का बताया जा रहा है जो बिहार से आते है तो वही दुसरा नाम मध्यप्रदेश का जिला छिन्दवाड़ा की लड़की पायल धरे का बताया जा रहा है। 

कौन है, पायल धरे?


पायल धरे ऑनलाइन गेमिंग दुनिया का एक बेहद ही पॉपुलर नाम है, जिसे सोशल मीडिया के लाखों यूजर्स फॉलो करते हैं। गेमिंग की दुनिया में पायल धरे गेमिंग पायल के नाम से मशहूर को 2020 में बीजीएमआई ( बैटल ग्राउंड मोबइल इंडिया) में अपनी गेमिंग वीडियो को यूट्यूब में अपलोड करके ख्याति प्राप्त हुई थी। 

पायल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गेमिंग वीडियों के लिये तारीफ़ मिल चुकीं है। पायल मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के ग्राम उमरानाला की रहने वाली है, पिछले साल पायल को मार्च में "गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर " के सम्मान से नवाजा गया था। 


बता दे, इस बार भी बिगबॉस के घर में जमकर बबाल देखने को मिलेगा शो के मेकर्स ने शो के शुरु होने से पूर्व ही सोशल मीडिया और सार्वजनिक जीवन में चर्चित और विवादित लोगों को शो में शामिल करने के लिये सम्पर्क साधा था, इन नामों में तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लोकप्रियता हासिल करने वाले शैलेष लोढ़ा, गुरुचरण सिंह, किक्रेटर युजवेन्द्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा जैसे नामों की लंबी लिस्ट हैं। यह शो 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म और कलर्स चैनल में प्रसारित होगा।

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu